पेड़ से कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा था King Cobra, साइज देख छूटे लोगों के पसीने

 जंगल का सबसे खतरनाक और रहस्यमयी सांप, किंग कोबरा…एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस बार वजह है उसका वायरल वीडियो, जिसमें यह विशालकाय सांप किसी पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वो भी अपने फन को पूरी तरह फैलाए हुए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किंग कोबरा एक घनी हरियाली वाले जंगल में ऊंचे पेड़ की शाखा पर बेहद शांत लेकिन खतरनाक मुद्रा में बैठा है. उसकी लंबाई और फन का आकार देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. आमतौर पर सांप जमीन पर ही पाए जाते हैं, लेकिन यह किंग कोबरा जिस ऊंचाई तक पहुंचा, वह असामान्य और चौंकाने वाला है.

फन फैलाकर पेड़ पर चढ़ा किंग कोबरा

वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, नेटिज़न्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, इतना विशाल सांप कभी नहीं देखा, ऊपर से पेड़ पर. डरावना और हैरतअंगेज़. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ये नज़ारा तो नेशनल जियोग्राफिक में भी कम ही दिखता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, किंग कोबरा अपनी ऊंचाई और ताकत के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप होता है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक जा सकती है. आमतौर पर यह जमीन पर रहना पसंद करता है, लेकिन खतरे की आशंका या शिकार की खोज में ये पेड़ पर भी चढ़ सकता है.